होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी निलंबित,कलेक्टर ने की कार्रवाई

akvlive.in

Published

डिंडौरी। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड करंजिया के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री हरप्रसाद अहिरवार तथा विकासखंड बजाग के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री कुलदीप सिंह मरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

बताया गया है कि 18 अक्टूबर 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक एवं 31 अक्टूबर 2025 को हुई विकासखंडवार बैठक में दोनों अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित रहे। बैठकों में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जानी थी, जिसमें अनुपस्थिति और असंतोषजनक कार्यप्रदर्शन पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।

जारी निलंबन आदेश में उल्लेख है कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय सहायक संचालक उद्यान डिंडौरी तथा श्री मरावी का मुख्यालय भी सहायक संचालक उद्यान डिंडौरी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारी नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र रहेंगे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..