डिंडौरी। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार विकासखंड करंजिया के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री हरप्रसाद अहिरवार तथा विकासखंड बजाग के प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री कुलदीप सिंह मरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
बताया गया है कि 18 अक्टूबर 2025 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी की अध्यक्षता में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक एवं 31 अक्टूबर 2025 को हुई विकासखंडवार बैठक में दोनों अधिकारी बिना सूचना अनुपस्थित रहे। बैठकों में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जानी थी, जिसमें अनुपस्थिति और असंतोषजनक कार्यप्रदर्शन पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
जारी निलंबन आदेश में उल्लेख है कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार का मुख्यालय सहायक संचालक उद्यान डिंडौरी तथा श्री मरावी का मुख्यालय भी सहायक संचालक उद्यान डिंडौरी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों अधिकारी नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र रहेंगे।







