होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

डिंडौरी में प्रभारी मंत्री की बैठक : नगरों की सफाई, राजस्व वृद्धि और पर्यटन विकास पर फोकस

akvlive.in

Published

– प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने नगरीय विकास कार्यों की समीक्षा की

महत्वपूर्ण योजनाओं की डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश

     जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर परिषद डिंडौरी और शहपुरा की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

     प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने नगर परिषद डिंडौरी और शहपुरा के मुख्य नगर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नगर के बाजारों एवं वार्डों में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो। उन्होंने कहा कि “घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान सूखा और गीला कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाए, ताकि उसका उचित निदान सुनिश्चित किया जाए।

     मंत्री ने नगर परिषद क्षेत्रों में राजस्व वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि “नगर परिषद में आय की वृद्धि हेतु नए कर, दुकानों का किराया तथा अन्य आय के स्रोत बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाएँ।” उन्होंने बताया कि नगर परिषद का बिजली बिल लगभग 12 लाख रुपये प्रतिमाह आता है। इस व्यय को कम करने के लिए सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे नगर निकाय की ऊर्जा लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी।

    बैठक के दौरान पार्षदों ने सीवर लाइन की गलत बिछाई गई पाइपलाइन से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी दी। इस पर मंत्री श्रीमती बागरी ने संबंधित एजेंसी को 15 दिनों के भीतर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। समीक्षा के दौरान नगर परिषद सीएमओ डिंडौरी और शहपुरा ने बताया कि नगर में नल जल योजना के तहत पूरे शहर में 6453 नल कलेक्शन चालू हैं डिंडौरी में 3753 एवं शहपुरा में 2700 कलेक्शन संचालित हैं जिससे शुल्क लेकर नगर परिषद के विकास कार्यों में उपयोग किया जाता है।

   बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रेजेंटेशन में नगर के कई महत्वपूर्ण कार्यों जैसे माँ नर्मदा नदी में झूला पुल निर्माण, चैनल फाटक निर्माण, गंदे नालों के लिए ट्रीटमेंट प्लांट, घर-घर कचरा संग्रहण और उसके निष्पादन की कार्य योजना, तथा निकाय में गौशाला निर्माण एवं पर्यटन के विकास हेतु नर्मदा नदी में पानी को रोककर वाटर स्पोटर्स एवं नाव संचालित कर पर्यटन स्थल निर्माण किया जाएगा जिससे स्वरोजगार और नगर परिषद के आय में वृद्धि होगी। जिस पर प्रभारी मंत्री ने सुझाव दिए कि सबसे पहले नगर में विकास कार्य किए जाएं ताकि आम जनता बच्चों, खिलाडियों लोक कलाकारों को सुविधाएं उपलब्ध करायीं जाएं जिससे शुल्क में वृद्धि होगी। साथ ही साथ नगर में चौपाटी, महत्वपूर्ण दुकानें संचालित की जाएं। नगर के पार्षद एवं अध्यक्ष ने पर्यटन के विकास के 5 करोड़ के प्रस्ताव रखे जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीएमओ से कहा कि पहले आप पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों से सर्वे कराएं और डीपीआर तैयार करें जिससे सर्व सुविधायुक्त पर्यटन स्थल का विकास हो सकेगा। मंत्री ने बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

    मंत्री श्रीमती बागरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी प्रस्तावित कार्यों की वृहद डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) शीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित की जाए, ताकि योजनाओं को स्वीकृति प्राप्त कर क्रियान्वयन के चरण में लाया जा सके।

     बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, नगर परिषद डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, नगर पंचायत शहपुरा अध्यक्ष श्रीमती शालिनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, पार्षद भागीरथ उरैती, रीतेश जैन, रजनीश राय, राजेश पाराशर, शत्रुघ्न पाराशर, हरिहर पाराशर सहित संबंधित निकाय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें