होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

संदिग्ध हालात में महिला की मौत: दूसरे के घर में मिली लाश, हत्या की आशंका गहराई — पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप

akvlive.in

Published

– 15 दिन बाद भी परिजनों को नही दी गई,पीएम रिपार्ट

– मृतिका के माता – पिता की रिपार्ट नहीं लिखनेे का आरोप

– दोबारा शिकायत करने पर शनिवार को जांच करने पहुंची थी पुलिस

– परिजनों को मृतिका के कान,मस्तिष्क में चोट व कान से खून बहने का निशान मिले

डिंडौरी। समनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झांखी में 16 अक्टूबर की सुबह गांव में ही दूसरे के घर में संधिग्द अवस्था में एक महिला की लाष मिली थी। संधिग्द अवस्था में महिला की लाश की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैैल गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव समेत आस पास केे लोग एकत्रित हो गयेे थे। बताया गया कि महिला के गले,मस्तिष्क में चोट के निशान मिले है। वहीं कान से खून बहने के निशान थे। परिजनों ने महिला की हत्या करने की आशंका जताते हुये जांच कर आरोपियों के विरूध्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये है पूरी घटना

मामले को लेकर परिजन व ग्राम वासियों के द्वारा निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरूध्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर समनापुर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि समनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झांखी निवासी विद्यावती पति लोक सिंह की शव 16 अक्टूबर 2025 को गांव के ही चंदा बाई पति बहादुर सिंह के घर में संधिंग्द अवस्था में मिली थीं। मृतिका के गले व मस्तिष्क में चोट के निशान मिले है,वहीं कान से खून बहने के निशान देखे गए है।

पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे उवाल

परिजनों के द्वारा समनापुुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुये बताया गया कि समनापुर थाने में घटना की जानकारी 16 अक्टूबर 2025 को 10: 43 में दिया गया था,जिसकी पावती 15 दिन बाद दिया गया है। आरोप है कि पुलिस को जो बयान दिया गया था,वह पावती में उल्लेख नही किया गया है। बताया गया कि घटना स्थल में ग्रामवासी व पुलिस के समक्ष मृृतिका की शव को देखा गया है। इस दौरान मृतिका के गले व मस्तिष्क में चोट के निशान मिला है। वही कान से खून बहने के निशान भी देखा गया है। इसके अलावा नाक के खुटिया नाक में नही पाया गया। इससे स्पष्ट हो रहा है कि महिला की हत्या की गई है।

मृतिका के हांथ में नही थी चूड़ियां

बताया गया कि मृतिका के हांथ में चूड़ियां नहीं पायी गयी। साथ ही जमीन को पानी से साफ किया गया है,इससे और भी संदेह पैैदा हा रहा है कि साक्ष्य को मिटाया गया है। पुलिस पर मृतिका केे माता – पिता की रिपार्ट न लिखकर थाने से भगाने का आरोप लगाया गया है।

कार्रवाई का आश्वासन देकर 181 कराया बंद

उक्त मामले में कोई ठोस जांच और कार्रवाई नही होने पर नवल सिंह परस्ते पिता रोशल सिंह के द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हेल्पलाईन 181 में शिकायत दर्ज कराई थी,लेकिन समनापुर टीआई के द्वारा जांच करने का आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाईन को बंद करा दिया गया है। शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा सीएम हेल्पलाईन बंद कराने के बाद कोई जांच नही की जा रही है। और आरोपी खुलेआम घूम रहे है।

पुलिस पर मामला दबाने का आरोप

परिजनों ने बताया की घटना केे बाद से आज दिनांक तक पीएम रिपार्ट नहीं दिया गया है,इससे सवाल खड़ा होे रहा है कि मामले को पुलिस के द्वारा दबाया जा रहा है। परिजन व गग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से हत्या की जांच कर आरोपियों के विरूध्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।

दोबारा शिकायत के बाद जांच करने पहुंची थी पुलिस

परिजन व ग्रामवासियों को द्वारा घटना के 15 दिन बाद शुक्रवार को मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के विरूध्द कार्रवाई करने की मांग को लेकर समनापुर थाने पहुंचे थे,जहां ज्ञापन सौंपा गया है। उसके बाद मामले की जांच करने समनापुर थाने से चार सदस्यीय टीम पहुंचे थी।

इनका कहना है,,,

महिला को उल्टी आई थी और खत्म हो गई, यह जांच में पता चला है। काम करने वाली महिला थी,काम के समय कहि छिल गई होगी,चोट के निशान नही मिले है। अभी डॉक्टर नही है,कल आएंगे,उनके आने के बाद परिजनों को पीएम रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा हर पहलू के आधार पर जांच की जा रही है,जैसे ही तथ्य सामने आएंगे मामला उजागर हो जाएगा। 

हरिशंकर तिवारी,थाना प्रभारी,समनापुर,जिला डिंडौरी

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें