होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में दिखाई सख्ती, लापरवाह 08 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, दो के निलंबन के निर्देश

akvlive.in

Published

डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की आज कलेक्ट्रेट सभगाकक्ष में समीक्षा बैठक ली जिसमें उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित शासकीय योजना फल पौध रोपण, पीएम कृषि सिंचाई योजना र्पोरटेबल सि्ंप्रकलर, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना ड्रिप, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, जैविक खेती, पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना, बागवानी यंत्रीकरण, पीएम कृषि सिंचाई योजना माईक्रो स्प्रिंंकलर, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, उच्च मूल्य वाले सब्जी फसलों की खेती वन पटटाधारी कृषकों के लिए, संरक्षित खेती आदि योजनाओं की कार्यप्रगति की समीक्षा की।

एवं जिन कर्मचारियों के द्वारा कार्य में लापरवाही की गई एंव वर्ष 2025-26 में लक्ष्य की तुलना में भौतिक प्रगति कम होने पर श्री अनूप सिंह धुर्वे ग्रामिण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी डिंडौरी, श्री पुरूषोत्तम उइके, श्री कन्हैयालाल पटले विकासखंड अमरपुर, श्री सीएल नागेश, श्रीएमएल गोहिया विकासखंड समनापुर, श्रीमती मौसम मरकाम विकासखंड शहपुरा, श्री मनोहर लाल हेडाउ, श्री विवेक कुमार मिश्रा विकासखंड मेंहदवानी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इसी प्रकार श्री कुलदीप सिंह मरावी ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी बजाग एवं श्री हरप्रसाद अहिरवार ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारी कंरजिया के द्वारा जिला स्तर पर आयोजित समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं विभागीय गतिविधियों में लक्ष्य की तुलना में प्रगति शून्य होना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी एंव कलेक्टर की विभागीय समीक्षा बैठको में आय दिन अनुपस्थित रहने और अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने उद्यानिकी अधिकारी को निलंबन की फाइल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

साथ ही साथ कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के स्वरोजगार संबंधी प्रकरण बैंको में प्रस्तुत किए गए जहां पर बैंक के द्वारा स्वीकृत कर दिए गए परंतु लंबे समय अंतराल तक बैंक द्वारा हितग्राही को राशि भुगतान नहीं कि गई और योजना से संबंधी मशीनरी उपकरण नही दिए गए जिस पर संबंधित बैंकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, उद्यानिकी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें