जीवन कौशल आधारित शिक्षा से छात्र होंगे सशक्त : राजेन्द्र कुमार जाटव
डिंडौरी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सक्षम कार्यक्रम का औचक निरीक्षण शुक्रवार को सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार जाटव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी का दौरा कर सक्षम कार्यक्रम के सत्र क्रमांक 03 का अवलोकन किया।
सत्र का संचालन विद्यालय के शिक्षक द्वारा किया गया, जहां सहायक आयुक्त जाटव ने छात्राओं से संवाद करते हुए जीवन कौशल एवं रोजगार शिक्षा पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों से कार्यक्रम से जुड़ी उनकी समझ और अनुभव के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सत्र की गुणवत्ता का मूल्यांकन SQMF गूगल फॉर्म के माध्यम से किया गया। सहायक आयुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को समय सारणी के अनुसार नियमित रूप से सत्रों का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, श्रीमती श्वेता अग्रवाल (जिला परियोजना समन्यवक), श्री पुरुषोत्तम राजपूत (जिला क्रीड़ा अधिकारी), श्री अमित गौलिया (एपीसी), श्री रवि चौहान (स्टेट ट्रेनर, मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन), श्री महाराणा प्रताप सिंह परमार (जिला कार्यक्रम अधिकारी, सक्षम) तथा श्री प्रवीण उपाध्याय (विकासखंड प्रबंधक, डिंडौरी) उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि जनजातीय कार्य विभाग एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सक्षम कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में 21वीं सदी के जीवन कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए तैयार बनाना है।
सहायक आयुक्त जाटव ने कहा कि “जीवन कौशल आधारित शिक्षा ही विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने योग्य बनाती है। सक्षम कार्यक्रम इसी दिशा में सार्थक पहल है।”







