होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori Crime News: अवैध शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा,04 आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख से अधिक का मशरूका जप्त

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी। जिले में पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोतवाली डिंडौरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में शराब, एक चारपहिया वाहन व अन्य सामान सहित कुल 12 लाख रुपये से अधिक का मशरूका जप्त किया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सतीष द्विवेदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में की गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति एक काली रंग की बिना नंबर की हुंडई वेन्यू कार में बैठकर अवैध शराब के परिवहन की तैयारी में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एमपीटी डिंडौरी के सामने से बड़ा सुबखार जाने वाली कच्ची सड़क पर घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। वाहन में बैठे चारों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते हुए राहुल साहू, पिता राजेन्द्र साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी शाहपुर, चन्द्रप्रकाश ठाकुर, पिता तोडर सिंह ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम बालपुर रैयत, थाना शाहपुर, रामनाथ बंजारा, पिता स्व. पुष्प सिंह बंजारा, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम बालपुर रैयत, थाना शाहपुर, लोक सिंह परस्ते, पिता स्व. बिहारी लाल परस्ते, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम बालपुर रैयत, थाना शाहपुर, जिला डिंडौरी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 366 पाव (65 लीटर 880 मि.ली.) अंग्रेजी शराब, जिसकी कीमत करीब ₹54,358, एक हुंडई वेन्यू कार (कीमत करीब ₹11 लाख), तीन मोबाइल फोन (कुल कीमत ₹45,000), नगद ₹1,880 तथा अन्य दस्तावेज जब्त किए। जब्त सामग्री का कुल मूल्य लगभग ₹12,01,238 आंका गया है।

इस मामले में थाना कोतवाली डिंडौरी में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 633/2025 दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

– कार्रवाई में इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे (थाना प्रभारी), सहायक उपनिरीक्षक दिलीप झारिया, राजाराम आर्मो, प्रधान आरक्षक हनुमान सिंह, आदित्य शुक्ला, देवेंद्र पटले, जितेंद्र ठाकुर,आरक्षक हेमंत झारिया, सतेन्द्र डहेरिया, अवनीश यादव, श्याम तिवारी, नरेश उइके सहित पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें