भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। इस अवसर पर प्रदेशभर में राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संकल्प के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे।
जारी पत्र के अनुसार, प्रत्येक जिला मुख्यालय, संभाग, कार्यालय, विद्यालय एवं पुलिस थाना पर “एकता दिवस शपथ” दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता और अखंडता के प्रति नागरिकों में जागरूकता लाना तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों को याद करना है, जिनके प्रयासों से देश का एकीकरण संभव हुआ।
विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि शपथ कार्यक्रम में सभी संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। साथ ही, सड़कों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों पर एकता दौड़ (Run for Unity), फोटो प्रदर्शनी, एवं एकता शपथ समारोह आयोजित किए जाएं।
कार्यक्रमों की रूपरेखा गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप होगी। शासन ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि वे आयोजन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी समय पर प्रेषित करें।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लिए जाने वाली “एकता दिवस शपथ” में देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया जाएगा तथा नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि वे आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें।








