– जिले के दो तिहाई किसानों का पंजीयन न होना किसानों के साथ घोर अन्याय, शासन प्रशासन समस्या का त्वरित निदान करे- जिलाध्यक्ष बिहारी लाल
– आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी में धान की कुल रकवा 131107 हेक्टेयर है जिसमें कुल पंजीयन 41040 हुआ है इसमें शेष पंजीयन 90067 बाकी है
डिंडौरी ।किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान कराने भारतीय किसान संघ डिंडोरी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सुंदर लाल यादव शहपुरा को ज्ञापन सौंपा।
किसान संघ ने ज्ञापन में लेख किया है कि जनजाति जिला डिण्डौरी में धान की कुल रकवा 131107 हेक्टेयर है जिसमें कुल पंजीयन 41040 हुआ है इसमें शेष पंजीयन 90067 बाकी है किसानों की कृषि भूमियों का गिरदावरी न होने से उनके राजस्व खसरों में पड़ती, रिक्त आदि लिखे जाने के कारण किसान धान विक्रय पंजीयन नहीं कर पाए हैं।
कृषकों के भूमियों की गिरदावरी ना होने तथा राजस्व खसरों में फसल की प्रविष्टि न होने से किसानों का ध्यान विक्रय पंजीयन ना होने से धान का विक्रय कैसे और कहां कर पायेगें किसान चिंतित है जिस कारण धान पंजीयन की समय बढ़ाया जाकर राजस्व खोसरों में गिरदावरी के अनुसार प्रविष्टि किया जावें। अन्यथा किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान लेकर जाएंगे।
जिन पटवारी एवं सर्वे के द्वारा सर्वे कार्य (गिरदावरी) की मिथ्या रिपोर्ट राजस्व कार्यालय में प्रस्तुत करने से राजस्व विभाग द्वारा 100 प्रतिशत पूर्ण गिरदावरी की बात कही जा रही है जिसकी जांच कराया जाकर दोषियों के विरुद्घ उचित कार्यवाही की जावे।
किसानों के गौ शेड़ निर्माण की स्वीकृति महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसके आधार पर किसान गौ शेड़ निर्माण कर लिये हैं परन्तु सामग्री भुगतान लम्बित होने से सामग्री सप्लायर एवं किसान परेशान है शीघ्र भुगतान किया जाये।
तहसील शहपुरा के किसानों को बाजारों में खुले आम तीन गुना दर पर यूरिया डीएपी विक्रय किया गया है जिसकी शिकायत किसानों द्वारा किए जाने पर आज दिनांक तक सम्बंधित विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने से किसान ठगा महसूस कर रहे विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को किसानों को अवगत कराया जावें अन्यथा किसान संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिला उपाध्यक्ष एड. विनय कुमार झारिया, तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, तहसील मीडिया प्रभारी बसंत उद्दे,मटरु दादा,नरेश साहू,संतोष झारिया आदि किसान बंधु उपस्थित रहे।
Dindori Today News
Dindori Breking News,







