डिंडौरी । एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन ने आज ग्राम लालपुर का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बगिया मां के नाम संचालित गड्ढा खुदाई कार्य का स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया तथा उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की।
एसडीएम सर ने ग्राम में सक्रिय स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन एवं मुर्गा बिक्री केंद्र का भ्रमण किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें कार्य की गुणवत्ता एवं विस्तार पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने समूह सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आर्थिक गतिविधियाँ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया गया।
इसके साथ ही पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचगांव रैयत में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर संबंधित हितग्राहियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण दल ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान बिजौरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर वितरित किए जा रहे चावल की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई, जिस पर संबंधित सहायक आपूर्ति अधिकारी (एसएसओ) को तत्काल उच्च गुणवत्ता के चावल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।







