होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

बजाग एसडीएम रामबाबू देवांगन ने विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर किया निरीक्षण

akvlive.in

Published

डिंडौरी । एसडीएम बजाग  रामबाबू देवांगन ने आज ग्राम लालपुर का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बगिया मां के नाम संचालित गड्ढा खुदाई कार्य का स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया तथा उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की।

     एसडीएम सर ने ग्राम में सक्रिय स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन एवं मुर्गा बिक्री केंद्र का भ्रमण किया। उन्होंने समूह की महिलाओं से उनकी गतिविधियों की जानकारी ली और उन्हें कार्य की गुणवत्ता एवं विस्तार पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।

       निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने समूह सदस्यों को आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया तथा शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आर्थिक गतिविधियाँ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

       निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का जायजा लिया गया।

      इसके साथ ही पीएम जनमन आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचगांव रैयत में निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण कर संबंधित हितग्राहियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

      निरीक्षण दल ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान बिजौरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर वितरित किए जा रहे चावल की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई, जिस पर संबंधित सहायक आपूर्ति अधिकारी (एसएसओ) को तत्काल उच्च गुणवत्ता के चावल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

       निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..