गोरखपुर । एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन की साफ सफाई की पहल अब लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा हैं इसका असर बजाग मुख्यालय सहित आसपास भी देखा जा रहा इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत पिंडरुखी में डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी सदस्यों तथा ग्राम के नवयुवक एवं स्कूली छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बुनकर टोला में शासकीय भवन के आसपास व टोला मोहल्ला में साफ सफाई अभियान चलाकर कचरे का उचित निपटान करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

इसी तरह सीईओ बजाग रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में एई तिलगाम की उपस्थिति में भी स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को साफ सुथरा किया गया। गौरतलब हैं कि जब से एसडीएम रामबाबू देवांगन बजाग में पदस्थ हुए हैं आमजनता के हितार्थ नित्य नवाचार कर प्रेरित और लाभांवित करने के प्रयास में लगें रहते हैं उनके साफ सफाई वाले पहल से लोग प्रेरणा लें रहें हैं।








