होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

ग्रामीणों ने किया साफ-सफाई अभियान, एसडीएम देवांगन की पहल बनी प्रेरणा

akvlive.in

Published

गोरखपुर । एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन की साफ सफाई की पहल अब लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा हैं इसका असर बजाग मुख्यालय सहित आसपास भी देखा जा रहा इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत पिंडरुखी में डॉ भीमराव अंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी सदस्यों तथा ग्राम के नवयुवक एवं स्कूली छात्रों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत बुनकर टोला में शासकीय भवन के आसपास व टोला मोहल्ला में साफ सफाई अभियान चलाकर कचरे का उचित निपटान करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

इसी तरह सीईओ बजाग रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में एई तिलगाम की उपस्थिति में भी स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को साफ सुथरा किया गया। गौरतलब हैं कि जब से एसडीएम रामबाबू देवांगन बजाग में पदस्थ हुए हैं आमजनता के हितार्थ नित्य नवाचार कर प्रेरित और लाभांवित करने के प्रयास में लगें रहते हैं उनके साफ सफाई वाले पहल से लोग प्रेरणा लें रहें हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..