डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी दिव्यांशु चौधरी द्वारा विकासखंड मेहंदवानी के ग्राम बुल्दा, पिंडरूखी एवं अमरपुर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ ने ग्राम पिंडरूखी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी ली तथा विद्यालय के प्राचार्य से बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित हैंडपंप का क्लोरिनेशन कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान ग्राम पिंडरूखी की नल-जल योजना का अवलोंकन किया, ट्रांसफार्मर खराब होने से योजना बंद रही।

विद्युत विभाग को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए, जिस पर विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। लगभग डेढ़ माह से बंद नल-जल योजना के चालू होने पर ग्रामवासियों में उत्साह देखा गया।
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम में छूटी बसाहटों में घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को शीघ्र पाइपलाइन बिछाने के निर्देश भी दिए।
ग्राम अमरपुर में नल-जल योजना के निरीक्षण के दौरान पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या के समाधान हेतु जल निगम मर्यादित को 7 दिवस के भीतर पाइपलाइन बिछाने एवं नल कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम के डगवेल में क्लोरिनेशन कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रदान किए।

ग्राम बुल्दा में नल-जल योजना चालू पाई गई। इस अवसर पर सीईओ ने ग्राम के सरपंच को नियमित रूप से जलकर की वसूली करने के निर्देश दिए, ताकि योजना का सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।
भ्रमण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहंदवानी प्रमोद ओझा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री, संबंधित ग्रामों के सरपंच-सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।








