होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: CEO जिप दिव्यांशु चौधरी ने किया जल जीवन मिशन एवं स्कूल-आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण

akvlive.in

Published

डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डिंडौरी  दिव्यांशु चौधरी द्वारा विकासखंड मेहंदवानी के ग्राम बुल्दा, पिंडरूखी एवं अमरपुर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ ने ग्राम पिंडरूखी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी ली तथा विद्यालय के प्राचार्य से बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने विद्यालय परिसर में स्थापित हैंडपंप का क्लोरिनेशन कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को आवश्यक निर्देश दिए। इसी दौरान ग्राम पिंडरूखी की नल-जल योजना का अवलोंकन किया, ट्रांसफार्मर खराब होने से योजना बंद रही।

विद्युत विभाग को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए, जिस पर विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। लगभग डेढ़ माह से बंद नल-जल योजना के चालू होने पर ग्रामवासियों में उत्साह देखा गया।

       सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम में छूटी बसाहटों में घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को शीघ्र पाइपलाइन बिछाने के निर्देश भी दिए।

      ग्राम अमरपुर में नल-जल योजना के निरीक्षण के दौरान पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या के समाधान हेतु जल निगम मर्यादित को 7 दिवस के भीतर पाइपलाइन बिछाने एवं नल कनेक्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वहीं ग्राम के डगवेल में क्लोरिनेशन कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश भी प्रदान किए।

      ग्राम बुल्दा में नल-जल योजना चालू पाई गई। इस अवसर पर सीईओ ने ग्राम के सरपंच को नियमित रूप से जलकर की वसूली करने के निर्देश दिए, ताकि योजना का सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

     भ्रमण के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री अफजल अमानुल्लाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेहंदवानी प्रमोद ओझा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री, उपयंत्री, संबंधित ग्रामों के सरपंच-सचिव एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..