डिंडौरी । दीपावली पर्व को लेकर जिले में तैयारियाँ जोरों पर हैं। उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में इस वर्ष लगभग 50 पटाखा दुकानों की स्थापना की गई है। शनिवार को कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने स्थल पर पहुंचकर पटाखा बाजार का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों के पालन के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी दुकानदारों को शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पटाखों की बिक्री करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक दुकान में तीन सेट अग्निशामक यंत्र, रेत से भरी बाल्टियाँ, पर्याप्त पानी और अन्य सुरक्षा सामग्री रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली आनंद और प्रकाश का पर्व है, इसे सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से मनाना सभी की जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम डिंडौरी, एसडीओपी डिंडौरी, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं, एनडीआरएफ टीम द्वारा सभी पटाखा विक्रेताओं को अग्निशामक यंत्रों के उपयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

कलेक्टर भदौरिया ने नागरिकों से अपील की कि दीपावली के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी हमारी खुशियों को सुरक्षित रख सकती है।
कलेक्टर ने पटाखों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नागरिकों को निम्न सावधानियाँ बरतने की सलाह दी है कि बच्चे पटाखे बड़ों की देखरेख में ही जलाएं।खुले और सुरक्षित स्थान पर ही पटाखे फोड़ें। बिजली के तारों, पेट्रोल पंप या वाहनों के पास पटाखे न फोड़ें। सूती कपड़े पहनें और नायलॉन या सिंथेटिक कपड़ों से परहेज़ करें। बचे या फटे हुए पटाखों को दोबारा न जलाएं। पास में पानी की बाल्टी या रेत का पात्र रखें। ग्रीन पटाखों का उपयोग करें ताकि प्रदूषण कम हो। पटाखे जलाने के बाद कचरा तुरंत साफ करें। देर रात तक पटाखे न फोड़ें और निर्धारित समय का पालन करें। अवैध या अधिक ध्वनि वाले पटाखों से दूरी बनाए रखें। कलेक्टर ने कहा कि “सुरक्षा और स्वच्छता दोनों ही प्रशासन की प्राथमिकता हैं। दीपावली को आनंद और जिम्मेदारी के साथ मनाएं।









