होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

धनतेरस पर मनाया गया “बिटिया जन्मोत्सव” हर बेटी का आत्मीय स्वागत, हर मां का सम्मान

akvlive.in

Published

डिंडौरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत धनतेरस के शुभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल डिंडोरी में ‘बिटिया जन्मोत्सव’ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाना और समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर लैंगिक समानता व सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने जिला अस्पताल में जन्मी 20 नवजात कन्याओं को ‘बिटिया उत्सव किट’ प्रदान की। इस विशेष किट में लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित जानकारी-पुस्तिकाएं, बच्चियों के खिलौने, कपड़े, बेबी केयर किट, मिठाइयां, तौलिया और वेट टिश्यू शामिल थे। माताओं को पौष्टिक सोंठ के लड्डू भी उपहारस्वरूप दिए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने कहा बेटी का जन्म अब गर्व का विषय है, बोझ नहीं। हर बेटी का स्वागत उत्सव की तरह होना चाहिए, क्योंकि आज हर क्षेत्र में बेटियां अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण और महिला सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देते हैं।

कार्यक्रम में एसडीएम भारती मरावी, सिविल सर्जन डॉ. अजय राज, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. रमेश मरावी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंगौर, जिला जनसंपर्क अधिकारी चेतराम अहिरवार, महिला एवं बाल विकास विभाग और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रह

कार्यक्रम के समापन पर कलेक्टर ने सभी माताओं से अपील की कि वे अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य प्रदान करें प्रशासन आपके साथ है।

डिंडौरी जिला प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि

“हर बेटी का जन्म एक उत्सव है और हर मां का सम्मान समाज का कर्तव्य।”

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..