धवाडोंगरी पंचायत के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, नौ महीने से ठप नल-जल योजना
अखलाक कुरैशी,डिंडौरी/गोरखपुर। आदिवासी बहुल जिला डिंडौरी एक बार फिर पेयजल संकट की मार झेल रहा है। पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को डिंडौरी-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कनकधारा के पास चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्राम पंचायत धवाडोंगरी में पिछले नौ महीनों से नल-जल योजना पूरी तरह ठप है, जिससे लोग कुएं और दूषित जल स्रोतों का उपयोग करने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में किए गए सभी बोर फेल हो चुके हैं, जबकि जिम्मेदार विभागों को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समस्या का समाधान न होने से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे सड़क पर उतर आए और जाम लगा दिया। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और दोनों ओर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गाड़ासरई, नायब तहसीलदार करंजिया शैलेश गौर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, एवं पीएचई विभाग के इंजीनियर अंशुल बिसेन दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से चर्चा कर नल-जल योजना को शीघ्र चालू करने का आश्वासन दिया।
इंजीनियरिंग टीम ने मौके पर ही बोरिंग मशीन मंगवाकर बंद पड़े बोर की सफाई शुरू करवाई। अधिकारियों की समझाइश और तत्काल कार्रवाई की पहल के बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग 10:30 बजे जाम समाप्त कर दिया गया। इसके बाद हाइवे पर आवागमन सामान्य हुआ।
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा में पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई, तो वे फिर से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Dindori Hindi News, Dindori Lastest News, Dindori Today News,Dindori Live News,