होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: सरपंच के प्रयासों से कमको मोहनिया में सीनियर कन्या छात्रावास संचालन का आदेश जारी, ग्रामीणों में खुशी की लहर

akvlive.in

Published

डिंडौरी। अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कमको मोहनिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। ग्राम में वर्षों पहले निर्मित कन्या छात्रावास भवन आखिरकार अब उपयोग में आ सकेगा। मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल ने आदेश जारी करते हुए ग्राम खाम्ही (विकासखंड समनापुर) में स्वीकृत कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास को अब कमको मोहनिया (विकासखंड अमरपुर) में स्थानांतरित कर संचालन किए जाने की अनुमति दी है।

Loader Loading...
EAD Logo Taking too long?

Reload Reload document
| Open Open in new tab

जानकारी के अनुसार, ग्राम कमको मोहनिया में वर्षों पहले कन्या छात्रावास भवन का निर्माण कराया गया था, किंतु छात्रावास की स्वीकृति न होने के कारण भवन लंबे समय से अनुपयोगी और खंडहर में तब्दील हो रहा था। इस स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत कमको मोहनिया के सरपंच फूलचंद मरकाम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल तथा जनजातीय कार्य विभाग को पत्र लिखकर छात्रावास स्वीकृति की मांग की थी।

सरपंच के इस मांग पत्र पर विभागीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शासन ने यह निर्णय लिया कि खाम्ही में स्वीकृत कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, जहाँ उच्चतर माध्यमिक शाला न होने से संचालन में कठिनाई आ रही थी, उसे अब कमको मोहनिया में स्थानांतरित किया जाए।

विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक TRD/1/0002/2025-Sec-2-25(TRD)/E-864303 दिनांक 14 अक्टूबर 2025 के अनुसार, अब यह छात्रावास कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए संचालित होगा। इस आदेश पर मध्यप्रदेश शासन के राज्यपाल के नाम से जनजातीय कार्य विभाग की उप सचिव श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस सफलता पर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष फूल सिंह मरकाम ने कहा कि यह ग्राम के लिए ऐतिहासिक निर्णय है। छात्रावास शुरू होने से क्षेत्र की बेटियों को शिक्षा के अवसरों में बड़ी सुविधा मिलेगी।

स्थानीय क्षेत्रीय लोगों को सूचना मिलते ही हर्ष और उत्साह का माहौल है। लोगों ने सरपंच फूलचंद मरकाम के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

Dindori Today News,

Dindori Lastest News,

Dindori Hindi News,

Mp Hindi News,

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..