होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News:कलेक्टर भदौरिया ने पेश की मानवता की मिसाल , सड़क दुर्घटना में घायलों को शासकीय वाहन से पहुंचाया अस्पताल

akvlive.in

Published

डिंडौरी । डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम अमेरा के पास आज एक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल और मुजाहिद ट्रेव्हर्ल्स बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया शहपुरा के दौरे पर जा रही थीं।

रास्ते में जब उन्होंने देखा कि दो युवक सड़क पर घायल अवस्था में तड़प रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत वाहन रुकवाया और घटना की गंभीरता को समझते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने शासकीय वाहन से दोनों घायलों को अस्पताल भेजा एवं स्वयं अस्पताल पहुंचकर जल्द से जल्द इलाज प्रारंभ करने के लिए डॉक्टर को निर्देश दिए।

 जानकारी में पता चला की इलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई है और एक युवक का इलाज अभी जारी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान भगत सिंह उइके (23 वर्ष) एवं भंगू सिंह धुर्वे (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अमेरा से मालपुर की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

    कलेक्टर श्रीमती भदौरिया के इस त्वरित मानवीय कदम की ग्रामीणों ने सराहना करते हुए कहा कि यह घटना प्रशासनिक संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत करती है। इस दौरान एसडीएम शहपुरा श ऐश्वर्य वर्मा, पीडब्ल्यूडी, जनसंपर्क अधिकारी एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..