होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर ने निर्देश पर जनसुनवाई में दिव्यांग छात्र को मिली सहायता

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की जनसुनवाई में सोमवार को ग्राम पंचायत मुडिया कला जनपद पंचायत डिंडौरी के निवासी सुग्रीव पिता प्रेमलाल, जो श्रवण बाधित एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को तत्काल निर्देश दिए। विभाग की टीम द्वारा जनसुनवाई स्थल पर ही सुग्रीव के कान की जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें हियरिंग मशीन और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई।

इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सुग्रीव की दिव्यांगता का पुनर्परीक्षण कर दिव्यांगता के प्रतिशत निर्धारण की कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके।

सुग्रीव वर्तमान में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हैं। उन्होंने बताया कि वे आगे चलकर कलेक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। जनसुनवाई में मिली इस त्वरित सहायता के लिए सुग्रीव और उनके पिता ने कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया एवं सीईओ जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें