डिंडौरी। जिले की नवागत कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की जनसुनवाई में सोमवार को ग्राम पंचायत मुडिया कला जनपद पंचायत डिंडौरी के निवासी सुग्रीव पिता प्रेमलाल, जो श्रवण बाधित एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को तत्काल निर्देश दिए। विभाग की टीम द्वारा जनसुनवाई स्थल पर ही सुग्रीव के कान की जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें हियरिंग मशीन और व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई।
इसके साथ ही कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सुग्रीव की दिव्यांगता का पुनर्परीक्षण कर दिव्यांगता के प्रतिशत निर्धारण की कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके।
सुग्रीव वर्तमान में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र हैं। उन्होंने बताया कि वे आगे चलकर कलेक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। जनसुनवाई में मिली इस त्वरित सहायता के लिए सुग्रीव और उनके पिता ने कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया एवं सीईओ जिला पंचायत के प्रति आभार व्यक्त किया।