डिंडौरी। जनपद पंचायत करंजिया में नवागत जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिव्यांशु चौधरी ने मंगलवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं और निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजन बढ़ाया जाए तथा सभी अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
श्री चौधरी ने “एक बगिया माँ के नाम” अभियान के तहत प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि इस अभियान के कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
आवास योजनाओं पर विशेष जोर
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं जनमन आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों (जीआरएस) को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों से निरंतर संपर्क कर सभी अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विकासखंड समन्वयकों को अपूर्ण कार्यों की जानकारी नहीं है, उनके विरुद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाएगा।
CM हेल्पलाइन और शिक्षा विभाग पर सख्ती
सीईओ ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर जोर दिया और कहा कि आम नागरिकों की शिकायतों का समाधान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए श्री चौधरी ने सभी बीईओ और बीआरसी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और पाठ्यक्रम समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। साथ ही विद्यालयों में साफ-सफाई विशेषकर शौचालयों की स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सुधार के निर्देश
बैठक उपरांत दिव्यांशु चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएमओ को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए और औषधि स्टॉक का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत भवन मोहतरा का जायजा लेकर कार्य को एक माह के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
यह रहे उपस्थित
बैठक में जनपद सीईओ श्री अक्षय डिगरसे, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राममिलन रावत, सहायक यंत्री मनरेगा कशिश नायक, बीएमओ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से बीईओ एवं बीआरसी, सभी योजना प्रभारी, सचिव, जीआरएस, मोबिलाइजर तथा पीसीओ उपस्थित रहे।