डिंडौरी। कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सोमवार को मध्यप्रदेश महिला वित्त एवं विकास निगम तथा तेजस्विनी महिला संघों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने महिला संघों द्वारा संचालित इकाइयों के कार्यों की विस्तार से जानकारी ली, विशेषकर कोदो-कुटकी उत्पादन एवं उनसे बनने वाले विविध उत्पादों जैसे कोदो कुकीज, नमकीन आदि की गुणवत्ता और विपणन व्यवस्था पर चर्चा की।
कलेक्टर ने उत्पादों की सराहना करते हुए सुझाव दिया कि कोदो-कुटकी से बने उत्पादों की बिक्री जिले की सीमाओं से बाहर तक बढ़ाई जाए। उन्होंने शासन की योजनाओं के तहत इकाइयों के लिए वाहन उपलब्ध कराने का सुझाव दिया, जिससे उत्पादों के परिवहन का लाभ स्वयं महिला संघों को प्राप्त हो सके।
उन्होंने विंदेवली, ट्राईफेड, एमपीटी एवं भोपाल हाट जैसे प्रतिष्ठित बाजारों में उत्पादों की आपूर्ति के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी इकाइयों को पुनः व्यवस्थित कर सक्रिय करने तथा स्थल भ्रमण करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने महिला संघों द्वारा तैयार उत्पादों को आंगनवाड़ी केंद्रों में सुबह के नाश्ते के रूप में सप्लाई करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में हुई कार्यवाहियों का अवलोकन कर योजना को शीघ्र प्रारंभ करने पर बल दिया।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, महिला वित्त एवं विकास निगम के समन्वयक श्री यशवंत सोनवानी, तेजस्विनी महिला संघों की अध्यक्ष, सचिव एवं संघमित्र उपस्थित रहे।