डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट परीक्षा 2025-26 का आयोजन विकासखंड, तहसील एवं जिला मुख्यालय स्तर पर किया गया। इस परीक्षा में जिले के शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को सम्मिलित होने का अवसर मिला।
जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें लगभग 4176 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया, जबकि 3828 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए तथा 348 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने परीक्षा के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्षों में जाकर विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय प्रभारी एवं स्टाफ को निर्देश दिए कि परीक्षा पूर्ण अनुशासन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जाए।
उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण रहने पर कक्षा 12वीं तक प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा के नव निर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, लैब, प्रयोगशाला, मीटिंग हॉल एवं कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन कर विद्यालय प्राचार्य को परिसर की साफ-सफाई, फर्नीचर एवं विद्युत कनेक्शन सुचारू रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुनः निरीक्षण किया जाएगा तथा लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुमन परस्ते, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री एसके द्विवेदी, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रयपुरा श्री एके जैन, शिक्षकगण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।