होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

पक्की सड़क के लिए हाइवे पर बैठे विद्यार्थी, डूब प्रभावित क्षेत्र होने के कारण निर्माण कार्यों पर लगा है रोक

akvlive.in

Published

गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहतरा के पोषक गांव बैशाखूटोला के नागरिक अमृत काल में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने मजबूर हैं। वर्तमान में ग्रामवासियों की जो मुख्य समस्या और मांग दो किमी कच्चे मार्ग को लेकर हैं यहां के निवासियों को ग्राम से चुनपथरी मुख्य मार्ग तक चलकर आने के लिए अब तक पक्के सड़क की सुविधा नसीब नहीं हैं। ऐसे में गांव तक आने जाने के लिए आज भी लोगों को कच्चे और कीचड़ भरे गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा हैं। जो आमजनता के लिए दुख दर्द का कारण बन गया हैं इनमें सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना कक्षा एक के नौनिहालों से लेकर बारहवीं तक के बड़े छात्र छात्राओं को करना पड़ रहा हैं । स्थानीय लोगों का मानना हैं कि आम दिनों में किसी तरह आवागमन तो कर लेते हैं किन्तु बरसात के चार माह उनके लिए बनवास जैसा कटता क्योंकि इन दिनों में कच्चा मार्ग बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील होकर कीचड़ से सराबोर रहता हैं जहां से पैदल चलना भी मुनासिब नहीं होता हालात और भी बदतर हो जाते हैं, लेकिन अन्य कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं हैं इसलिए गिरते पड़ते ही सही इसी रास्ते से चलने की मजबूरी है और स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को इस का सामना करते हैं।

ग्रामीणों का कहना हैं पिछले पंचवर्षीय में आरईएस ने ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य कराया लेकिन काम सही नहीं था इसलिए सड़क की दुर्दशा हो गई वहीं पंचायत ने कुछ दूरी तक निर्माण कराया था लेकिन फिलहाल सड़क की स्थिति ऐसी है कि अनगिनत गंदे पानी से भरे गढ्डों और कीचड़ की भरमार है ग्रामीण इस बात से भी नाराज हैं कि उनके द्वारा नेता और पंचायत प्रतिनिधियों को समस्या बताने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि यहां के परिस्थिति से सभी भलीभांति परिचित हैं।

दलदल में फंस रहें वाहन –

शनिवार को बैशाखूटोला के नागरिकों ने बातचीत में बताया कि खराब सड़क के कारण पैदल चलना भी दूभर है बाइक और आटो वाले भी बचते बचाते मुश्किल से निकल पाते हैं ऐसे में शाम होते ही उनका जीवन सिमट जाता हैं , आटो से स्कूल जाने वाले को भी राहत हैं ऐसा नहीं है बल्कि वे दलदलनुमा स्थानों पर आटो का फंसना आम हैं, तब आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को आटो से उतरकर पीछे से धक्का मारकर आगे बढ़ाया जाता तब जाकर बच्चे स्कूल पहुंच पाते हैं हालांकि कि यह रोज का मामूल हो चुका हैं बच्चे भी इस आफत के आदी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक जरा भी अनियंत्रित हुआ तो फिसलना तय है हालांकि इस तरह के घटनाएं अकसर देखने मिलते हैं जहां लोग अपने वाहन समेत गिरकर कीचड़ से लथपथ होने के साथ साथ चोटिल हो जातें हैं।

ठेकेदार की गलती हैं – ग्रामीण

चुनपथरी के नागरिक शिवप्रसाद खैरवार ने बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क की दुर्दशा को लेकर ध्यानाकर्षण कराया गया हैं इसी के चलते पंचायत द्वारा बैशाखू टोला रोड में कुछ स्थानों पर मुरुम डालकर समतल किया गया हैं, लेकिन इस रोड को पिछले पंचवर्ष में ठेकेदार के माध्यम से बनवाया गया था तो इतनी जल्दी कैसे खराब हो गया इसमें सरासर उस समय के जिम्मेदार और ठेकेदार की लापरवाही हैं जिसके कारण आज सड़क चलने लायक नहीं बचा है।

– हाइवे पर बैठे स्कूली बच्चे

सड़क की स्थिति और रोजाना परेशान होते बैशाखूटोला क्षेत्र से आने जाने वाले बच्चों ने शनिवार को सुबह कनकधारा ग्राम में हाइवे पर कुछ मिनट के लिए बैठ गये हालांकि ग्रामवासियों ने इन्हें समझाया तो यह झट से उठ कर रास्ता साफ कर दिया लेकिन छात्र छात्राओं ने बताया कि सड़क को कम से कम इतना कर दिया जाएं कि उन्हें आसानी हो आटो न फंसे, पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व शाम को ही बैशाखूटोला मार्ग में मुरुम डालकर जेसीबी से समतलीकरण लगातार बारिश हो रही हैं इसलिए कीचड़ हो रहा हैं मौसम खुलेगा तो आगे भी काम कराया जाएगा। गौरतलब हैं कि बैशाखूटोला गांव शोभापुर बांध के अंतर्गत डूब प्रभावित क्षेत्र में आता हैं और प्रशासन ने ऐसे तमाम स्थानों पर सरकारी निर्माण कार्य पर रोक लगाया हैं।

इनका कहना हैं सरपंच लक्ष्मी तेकाम ने बताया जहां अधिक दिक्कत हैं वहां शुक्रवार को मुरूम बिछाकर जेसीबी से समतलीकरण कार्य कराया है,चूंकि यह गांव शोभापुर बांध में डूब प्रभावित होने के चलते सरकारी निर्माण कार्य पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दिया गया हैं। यदि प्रशासन यहां काम करने की अनुमति प्रदान कर दें तो पंचायत द्वारा तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा वैसे भी यह कार्ययोजना में ले लिया गया है और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए भी जोड़ा गया हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..