डिंडौरी। वन परिक्षेत्र दक्षिण समनापुर के गौरा कन्हारी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, बूढ़नेर नदी से लंबे समय से अवैध रूप से रेत खनन कर विक्रय किया जा रहा था। शुक्रवार को की गई कार्रवाई में विभागीय गश्ती दल ने तीन ट्रैक्टरों को रेत से भरा हुआ पकड़ा।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रेवा सिंह परस्ते ने बताया कि यह कार्रवाई गश्ती दल द्वारा की गई। तीनों ट्रैक्टरों को मौके पर ही जब्त कर समनापुर रेंज कार्यालय में खड़ा किया गया है। सभी वाहनों पर राजसात की कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार सतर्क निगरानी रखी जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।