डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में आज कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ समस्त छात्रावास अधीक्षकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सबसे पहले सभी अधीक्षकों से परिचय प्राप्त किया और छात्रावासों की व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छात्र-छात्राओं को निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने भवनों की मरम्मत कार्य, साफ-सफाई, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सीसी कैमरा की स्थापना, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, खिड़की-दरवाजों में जाली व परदे लगाने जैसी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि छात्रावासों के नियमित निरीक्षण के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे अधीक्षकों को आवश्यक सुविधाएं जुटाने में सहायता मिलेगी। किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के माध्यम से उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक छात्रावास में अभिभावक समिति की बैठक कर सर्वसम्मति से आवश्यक कार्यों को स्थानीय स्तर पर पूर्ण कराया जाए तथा उसकी सूचना विभाग को भेजी जाए। उन्होंने सभी अधीक्षकों से आग्रह किया कि अपने कार्य के साथ-साथ गांव के युवा-युवतियों को स्व-रोजगार से जोड़ने का भी प्रयास करें। इसके लिए संत रविदास योजना, भीमराव अंबेडकर योजना, भगवान बिरसा मुंडा योजना, टंट्या मामा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के आवेदन तैयार कर जनजातीय कार्य विभाग को भेजे जाएं। इन योजनाओं के अंतर्गत आटा चक्की, सिलाई मशीन, दोना-पत्तल निर्माण, मनिहारी दुकान जैसे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
बैठक के अंत में कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सभी अधीक्षकों को अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि किसी भी स्थानीय समस्या या विशेष कार्य के लिए वे सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधीक्षक अपने छात्रावासों की व्यवस्था, स्वच्छता और विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्र संयोजक सुश्री श्वेता अग्रवाल, राजेश मरकाम, मोहन महोबिया, स्वप्निल अवस्थी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।