डिंडौरी । जिला पंचायत डिंडौरी में नव नियुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री दिव्यांशु चौधरी ने पदभार ग्रहण किया। श्री चौधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2021 बैच के अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने से पूर्व वे अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) डबरा, जिला ग्वालियर के पद पर पदस्थ थे।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री चौधरी ने जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से धरातल तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। जिला पंचायत परिवार द्वारा सीईओ श्री चौधरी का स्वागत किया गया और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गईं।