अखलाक कुरैशी,गोरखपुर । डिंडौरी जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर सहित अंचल में मां दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडाल में विराजित देवी प्रतिमाओं तथा मन्नत के ज्वारों का विसर्जन शनिवार को भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाल सिवनी व नर्मदा नदी में गुरुवार व शुक्रवार को धूमधाम से किया गया।इस दौरान माता के अंतिम दर्शन तथा पूजन के लिए मार्ग के दोनों ओर लोगों की भीड़ लगी रही जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के झांकियों से सजे शोभायात्रा आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं भक्त आतिशबाजी करते हुए वाघयंत्र में बज रहें भजन गीत की धुन में थिरकते हुए मां के जयकारा लगाते हुए खूब अबीर गुलाल उड़ाते हुए पैदल विसर्जन स्थल पहुंचे जहां प्रतिमाओं का विधि-विधान से विसर्जन किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूम – नवरात्र संपन्न होने पर माता रानी के विविध स्वरूपों का पूजन अर्चन करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का धूमधाम से विदाई की गई। यहां भक्तों ने दुर्गा पंडालों से देवी मां की मूर्तियों को लेकर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए नदियों तक पहुंचे । जहां विधिविधान से आरती पूजन पश्चात प्रतिमाओं को जल में प्रवाहित किया गया ।
भलखोहा की झांकी ने खींचा ध्यान –
गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के लिए निकालें शोभायात्रा में भलखोहा से आई झांकी आकर्षण का विशेष केंद्र रहीं इसमें फूल पत्तों से सजे ट्रैक्टर ट्राली में विविध रुप धरें लोग समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे ।
दिनभर चला भंडारा -दशहरा के मौके पर कस्बा के देवी मंदिर तथा पंडालों में आयोजकों द्वारा विशाल भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जहां लोग कतारबद्ध होकर सूर्यास्त तक प्रसाद ग्रहण करते रहें।इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा पंडालों में दोपहर से कन्याभोज व भंडारे होते रहें।इस दरमियान भक्त माता का प्रसाद पाने कतारबद्ध होकर खड़े रहें आखिर में प्रसाद पाकर भक्तों ने मां दुर्गा को शीष नवाकर आशीर्वाद लिया।
दशहरा मनाया -सत्य की असत्य और अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक विजयदशमी का पर्व दशहरा कस्बा सहित अंचल में उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने विधिवत पूजा अराधना कर बुराई के अंत करने का संकल्प लिया ।










