डिंडौरी। जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत पलकी में पदस्थ सचिव नारायण प्रसाद बर्मन के साथ ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा के दौरान उप सरपंच द्वारा अभद्रता और मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
घटना दिनांक 03 अक्टूबर को पीड़ित सचिव के द्वारा शाहपुर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन मामला पंजीबद्ध नहीं किए जाने से सचिव संगठन ने नाराजगी जताई है।
जिला सचिव संघ ने आरोपी उप सरपंच के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग करते हुए तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत पलकी में 3 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम निवासी उप सरपंच दुर्गेश सिंह ठाकुर पिता विजय सिंह ठाकुर पंचायत कार्यालय में आकर सचिव नारायण बर्मन से गाली-गलौज करने लगा और मारपीट करने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपी ने सचिव के हाथ से सरकारी दस्तावेज (एजेंडा) छीनते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
सचिव ने बताया कि आरोपी के द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार की गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएँ हो चुकी हैं, जिनकी जानकारी थाना शाहपुर को दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे सचिवों में गहरा आक्रोश और भय का माहौल है।
डिंडौरी जनपद पंचायत के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों ने इस संबंध में एक सामूहिक ज्ञापन कलेक्टर के नाम पर सौंप कर आरोपी के खिलाफ शीघ्र एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की माँग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो जनपद पंचायत डिंडौरी का संपूर्ण सचिव संघ सामूहिक हड़ताल पर जाने को बाध्य होगा।
सचिव संघ ने कहा कि लगातार हो रही घटनाएँ उनके आत्म-सम्मान और सुरक्षा से जुड़ी हैं। शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने से सचिवों में असंतोष व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष मदन सिंह ठाकुर, यशवंत दहिया, कमल पट्टा, जगदीश धुर्वे, राजेश मसराम, रेशकुमार बिलागर, शिवकुमार चंदेल, सवनू धुर्वे, राममिलन परमार, लाला राम नागेश, श्याम लाल यादव, वचन सिंह मार्को, राजाराम साहू, ग्यारसी उद्देश्ड़ी, सजन बरसेस,संख्या में सचिव मौजूद रहे हैं।