होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान

akvlive.in

Published

डिंडौरी। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 से 30 सितम्बर 2025) का समापन कार्यक्रम जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूदेश परस्ते एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू व्योहार ने की। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की जिला समन्वयक सुश्री संगीता सोनी, परियोजना अधिकारी नरेगा श्री प्रदीप कुमार शुक्ल, एपीओ श्री रामजीवन वर्मा सहित जिले के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्वच्छाग्राही एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अध्यक्ष श्री रूदेश परस्ते ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल आयोजन तक सीमित न रहकर सतत अभियान बने। ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को सक्रिय कर शासकीय भवनों, विद्यालयों, आंगनवाड़ियों, छात्रावासों, स्वास्थ्य केन्द्रों सहित सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता पर निरंतर निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति का कार्य नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। आने वाली 2 अक्टूबर की विशेष ग्राम सभाओं में स्वच्छता एवं नशा मुक्ति पर विशेष पहल की जाएगी।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि गुटखा, बीड़ी, तंबाकू जैसे नशीले पदार्थों से दूर रहकर समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बनाने में योगदान दें। साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों और आश्रम-छात्रावासों में नशा मुक्ति और उसके दुष्परिणामों पर चर्चा कर जागरूकता बढ़ाने की बात कही।

सम्मानित किए गए स्वच्छता साथी

कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, मोबिलाइजर, स्वच्छाग्राही एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इनमें समनापुर, माधोपुर, दर्रीमोहगांव, ईमलई, करंजिया, बावली, गारकामट्टा, अमरपुर, रामगढ़, अलौनी, कोसमघाट, कुटरई, सुकुलपुरा, गाडासरई, सुन्हादादर, शहपुरा, बरौदी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

इसके अलावा जिले में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु सक्रिय रूप से कार्य कर रहे युवा शक्ति वाट्सएप ग्रुप के सदस्य श्री रोहित कांसकार को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..