डिंडौरी न्यूज। जनवरी 2025 में डिंडौरी जिले में बतौर कलेक्टर पदस्थ की गई सीनियर IAS श्रीमती नेहा मारव्या का मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्थानांतरण करते हुए संचालक, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू जनजाति विभाग में नवीन पदस्थापना की गई है। उनके 8 माह कार्यकाल की सफलतम पूर्णता के उपरांत आज कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवाकाल की सराहना की।
विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों ने कहा कि श्रीमती मारव्या ने जिले के सर्वांगीण विकास, जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा प्रशासनिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सफल संचालन हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डिंडौरी जिले के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव सदैव बना रहेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम शहपुरा श्री एैश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन सहित सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।