भोपाल। कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा आयोजित मध्य एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन परीक्षा में डिंडौरी जिले के नरेश कुमार ठाकुर पिता श्री ललित सिंह ठाकुर,(शिक्षक) निवासी ग्राम पंचायत सिमरिया ने उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर जिले और गांव का नाम गौरवान्वित किया है।
नरेश कुमार ठाकुर ने मिडिल स्कूल शिक्षक वर्ग 02 (अंग्रेज़ी विषय ) की परीक्षा में 83.75 अंक प्राप्त किए हैं। उनका प्रतिशतांक 95.26 रहा तथा कुल रैंक 217 आई है। उन्हें OBC वर्ग के स्टेट मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। घोषित सूची में नरेश को अंग्रेज़ी शिक्षक पद के लिए मध्यप्रदेश ओबीसी एवं अतिथि शिक्षक केटेगिरी में चौथा स्थान मिला है।
गौरतलब है कि नरेश इससे पहले भी एमपी-टीईटी 2023 परीक्षा में सफल रहे थे और इस बार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने नरेश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।