देर रात मोहन सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिले में पदस्थ कलेक्टर नेहा मारव्या का स्थानांतरण करते हुए उन्हें संचालक विमुक्त घुमंतू , एवं अर्ध घुमंतू जनजाति, भोपाल के पद पर पदस्थ किया गया है, वहीं अब डिंडौरी की कमान 2014 बैच की IAS श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को सौंपी गई है। श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सीईओ जिला पंचायत रायसेन के पद पर पदस्थ रही हैं, इन्हें पहली बार डिंडौरी जिले कलेक्टर बनाया गया है।
Dindori News: श्रीमती अंजू पवन भदौरिया IAS को डिंडौरी की कमान
