डिंडौरी । जिले में पदस्थ तेज तर्रार कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या IAS (2011) का स्थानांतरण संचालक, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू , जनजाति भोपाल के पद पर किया गया है।
IAS श्रीमती नेहा मारव्या का तबादला कराने के लिए लंबे समय से राज नेता और भ्रष्ट अफसरों का गिरोह सक्रिय था, इनकी तबादले को लेकर काफी समय से अटकलों का दौर जारी था, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा 30 सितम्बर की देर शाम 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
2014 बैच की IAS श्रीमति अंजू पवन भदौरिया को CEO जिला पंचायत रायसेन से स्थानांतरित कर कलेक्टर डिंडौरी के पद पर नवीन पदस्थापना की गई है ।