होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: कलेक्टर नेहा मारव्या का तबादला, आदेश जारी

akvlive.in

Published

डिंडौरी । जिले में पदस्थ तेज तर्रार कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या IAS (2011) का स्थानांतरण संचालक, विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू , जनजाति भोपाल के पद पर किया गया है।

IAS श्रीमती नेहा मारव्या का तबादला कराने के लिए लंबे समय से राज नेता और भ्रष्ट अफसरों का गिरोह सक्रिय था, इनकी तबादले को लेकर काफी समय से अटकलों का दौर जारी था, मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा 30 सितम्बर की देर शाम 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

2014 बैच की IAS श्रीमति अंजू पवन भदौरिया को CEO जिला पंचायत रायसेन से स्थानांतरित कर कलेक्टर डिंडौरी के पद पर नवीन पदस्थापना की गई है ।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..