होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में गरबा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । वैश्य महासम्मेलन डिंडौरी के तत्वावधान में आयोजित विशाल गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गरबे की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय व सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, सरस्वती शिशु मंदिर अध्यक्ष श्री अशोक अवधिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, सरस्वती शिशु मंदिर व्यवस्थापक एवं भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अवध राज बिलैया उपस्थित रहे।

विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री वैश्य महासम्मेलन एवं प्रदेश सचिव केट पदम खेमकर तथा वैश्य महासम्मेलन शहडोल जिला अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन डिंडोरी के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष कमलेश अवधिया, जिला प्रभारी अखिलेश सोनी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल अवधिया, कार्यकर्ता कान्हा प्रश्नानी, रोहित संस्कार सहित महिला इकाई की संभागीय महामंत्री सपना जैन, जिला अध्यक्ष संतोषी सोनी, जिला प्रभारी संध्या जैन, जिला महामंत्री नीलू जैन, श्वेता जैन, ज्योति चौकसे (गरबा प्रभारी), दीपक जैन, सत्येंद्र जैन, मुकेश जैन, लालू जैन सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंजरी बिलैया ने प्रथम स्थान, ज्योति नामदेव ने द्वितीय स्थान और चांदनी जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ऑल ओवर परफॉर्मेंस का खिताब जाह्नवी मार्को को मिला। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. गिरीश प्रश्नानी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को नगद उपहार भेंट किए, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी वैश्य महासम्मेलन डिंडोरी की ओर से प्रदान की गई।

भव्य आयोजन में गरबे की धुनों पर झूमते कदमों ने जहां संस्कृति की झलक प्रस्तुत की, वहीं सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी दिया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..