डिंडौरी। लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी डिण्डौरी का पद रिक्त होने पर वहां का प्रभार अस्थायी रूप से सुमन परस्ते को सौंपा गया है। परस्ते वर्तमान में प्रभारी सहायक संचालक, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी डिण्डौरी के पद पर कार्यरत हैं।
आदेश के मुताबिक उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी डिण्डौरी का प्रशासनिक एवं वित्तीय (आहरण एवं संवितरण) अधिकार सहित प्रभार सौंपा गया है। यह दायित्व उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
आदेश की प्रतिलिपि मंत्री, सचिव, महालेखाकार, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल, कलेक्टर डिण्डौरी, जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त संचालक जबलपुर संभाग सहित अन्य संबंधित कार्यालयों को प्रेषित की गई है।