डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समनापुर-बिछिया मार्ग पर आज बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई और कुछ ही पलों में बाइक जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक और घायल सभी कोको बानो गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं सूचना पर समनापुर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हादसे की गंभीरता को देखते हुए इस मार्ग पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।