मंडला। सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोईयों की लंबित मांगों को जल्द पूरा किए जाने ध्यानाकर्षण कराने रसोईया संघ समिति ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन मंगलवार 23 सितंबर को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सौंपा है।
रसोईया संघ समिति के मार्गदर्शक पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि सरकार के मुखियाओं का ध्यान आकर्षित कराना चाहते हुए ज्ञापन में मांग की गई है,कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत रसोईया का काम वर्षों से करते आ रहे लोगों की लंबित मांग जल्द ही पूरा कराया जाए।
मुख्य मांगों में जून के महीने में मध्यान्ह भोजन लागत राशि समूहों या शिक्षक पालक संघ के खाते में जमा होती है। भोजन पकाने का काम रसोईयों से लिया जाता है,परंतु मानदेय का भुगतान वर्षों से नहीं किया जाता है। जून का मानदेय दिलाए जाने,रसोईयों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिलाए जाने, मानदेय नहीं बल्कि उचित वेतन दिलाए जाने,चूंकि भोजन पकाने का काम रिश्क के साथ किया जाता है, इसलिए दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाए जाने,रसोईयों को मानवीय आधार पर अवकाश की पात्रता दिलाए जाने,मानदेय हर माह निर्धारित समय पर भुगतान कराए जाने,कम छात्र दर्ज बताकर या स्कूल मर्ज होना बताकर काम से अलग नहीं किए जाने जैसे बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने के लिए ध्यानाकर्षण कराया गया है। इस मौके पर सुरेश बघेल,कृष्णा धार्वैया, गंगोत्री विश्वकर्मा मुख्य रूप से नेतृत्व किए।







