डिंडौरी। समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नानडिंडौरी के समीप संचालित भवानी ढाबा इन दिनों अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। एक तरफ सरकार नशा मुक्ति अभियान चला रही है , वहीं दूसरी ओर धड़ल्ले से नशे का अवैध कारोबार जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग किनारे संचालित भवानी ढाबे में खुलेआम अवैध शराब का विक्रय किया जाता है और ग्राहकों को बैठाकर सेवन भी कराया जाता है। ढाबा पूरी रात खुले रहने से आए दिन विवाद और मारपीट की घटनाएं घटित हो रही हैं, जिससे स्थानीय ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ढाबा संचालक दूसरे जिले का निवासी है, जिसने ग्राम पंचायत को व्यवसाय संबंधित कोई सूचना नहीं दी। बावजूद इसके ढाबे पर शराबखोरी और असामाजिक गतिविधियाँ निरंतर जारी हैं। देर रात तक शोरगुल, झगड़े और मारपीट की वजह से ग्रामीण भय और असुरक्षा की स्थिति में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। अवैध गतिविधियों की सूचना समय समय पर पुलिस थाना समनापुर को भी दी गई है लेकिन जिम्मेदार भी पड़ताल करने में परहेज कर रहे हैं।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों के समक्ष ढाबा हटाए जाने की जोरदार मांग रखी। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन और पंचायत स्तर पर शीघ्र ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों की मांग है कि अवैध शराब विक्रय और नशाखोरी को बढ़ावा देने वाले इस ढाबे को तत्काल प्रभाव से बंद कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का वातावरण बहाल किया जाए।