डिंडौरी । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशानुसार शहर में मानसिक रूप से अस्वस्थ एवं असमर्थ महिलाओं की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभागों को उनके संरक्षण एवं पुनर्वास हेतु निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने इन महिलाओं को कपड़े एवं खाद्य सामग्री वितरित की। इस प्रकार की अन्य महिलाएँ खुले में घूमते हुए असुरक्षित स्थिति में रहती हैं, जिससे उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।
इसलिए स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद तथा पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से समन्वय के साथ कार्यवाही करते हुए ऐसी महिलाओं के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस विषय पर त्वरित निर्णय लेकर सुरक्षित आवास, उपचार एवं देखभाल की व्यवस्था की जाए।