डिंडौरी । पंचायत डिंडौरी द्वारा जनपद पंचायत समनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जतिन कुमार ठाकुर, खंड पंचायत अधिकारी श्री सुंदर सिंह कंवर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अमर सिंह चौहान, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री ए.एस. धुर्वे, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री गोपाल धुर्वे इस प्रकार कुल 5 अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन माह अगस्त 2025 की स्थिति में प्रकरणों के समय पर निराकरण न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
कार्यालयीन पत्र के अनुसार अगस्त 2025 तक जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत संचालित पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के 141 प्रकरणों में से केवल 108 का ही संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया है। 33 प्रकरण अभी भी लंबित हैं। इनमें 104 प्रकरण 50 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। 18 सितम्बर 2025 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार निराकरण की प्रतिशत दर 76.60 प्रतिशत ही रही है, जबकि शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए गए थे।
जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी नोटिस में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।