होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण न करने पर समनापुर जनपद CEO को कारण बताओ नोटिस जारी

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी ।  पंचायत डिंडौरी द्वारा जनपद पंचायत समनापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जतिन कुमार ठाकुर, खंड पंचायत अधिकारी श्री सुंदर सिंह कंवर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अमर सिंह चौहान, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री ए.एस. धुर्वे, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री गोपाल धुर्वे इस प्रकार कुल 5 अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन माह अगस्त 2025 की स्थिति में प्रकरणों के समय पर निराकरण न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

     कार्यालयीन पत्र के अनुसार अगस्त 2025 तक जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत संचालित पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के 141 प्रकरणों में से केवल 108 का ही संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया है। 33 प्रकरण अभी भी लंबित हैं। इनमें 104 प्रकरण 50 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। 18 सितम्बर 2025 तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार निराकरण की प्रतिशत दर 76.60 प्रतिशत ही रही है, जबकि शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए गए थे।

     जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी नोटिस में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..