डिंडौरी। राजपूत राठौर समाज के अध्यक्ष श्री कृष्णा सिंह परमार के पिता श्री बुधराम सिंह परमार का निधन हो गया। वे बीते दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका उपचार जिला चिकित्सालय डिंडौरी में चल रहा था। दिनांक 17 सितंबर 2025 की रात्रि लगभग 9 बजे उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
परिजनों ने बताया कि दिवंगत का अंतिम संस्कार दिनांक 18 सितंबर 2025 को प्रातः 11 बजे ग्राम मडियारास स्थित निज निवास से मां नर्मदा तट पर किया जाएगा।
समाजजनों एवं परिजनों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।








