डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरखपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के पास बने एक कुएँ के अंदर अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। शव की हालत क्षत-विक्षत बताई जा रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
सूचना मिलते ही गाड़ासरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएँ से बाहर निकलवाने की कार्यवाही शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को कुएँ में फेंका गया है। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाने की तैयारी की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह कुएँ से बदबू आने पर लोगों ने झांककर देखा तो अंदर शव पड़ा हुआ था। यह खबर फैलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। साथ ही आसपास के थानों को भी सूचित कर अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।