डिंडौरी । कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में मनरेगा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.पी. यादव, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, उपयंत्री, एपीओ, सहायक यंत्री सहित संबंधित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलेभर में संचालित मनरेगा कार्यों की जनपद पंचायतवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही असफल एवं अनुपयोगी कार्यों को नियम अनुसार यथावत बंद करने के लिए कहा। लंबित मजदूरी भुगतान को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सहायक यंत्री एवं सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा को अपूर्ण कार्यों की अद्यतन जानकारी नहीं होने पर हिदायत दी कि आगामी बैठक में समस्त जानकारी के साथ उपस्थित हों।
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।