– समय-सीमा बैठक में लंबित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा, अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डिंडौरी । अपर कलेक्टर श्री जी.पी. यादव की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, लंबित प्रकरणों तथा जनहित से जुड़े मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक की शुरुआत में अपर कलेक्टर ने टीएल प्रकरणों एवं अवैध खनिज भंडारण व परिवहन पर की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाए तथा दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की प्रगति पर चर्चा हुई। अपर कलेक्टर ने कहा कि हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतें आमजन से सीधे जुड़ी होती हैं, अतः सभी अधिकारी इसे प्राथमिकता से लेकर 20 सितम्बर तक न्यूनतम 85 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण हर हाल में सुनिश्चित करें।
राजस्व विभाग के बंटवारा, सीमांकन, नामांतरण एवं नक्शे से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। वहीं, अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं राहत राशि वितरण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। अपर कलेक्टर ने कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत राशि समय पर उपलब्ध कराई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने सर्वदंश (साँप और बिच्छू के काटने) से बचाव एवं त्वरित उपचार संबंधी उपायों की जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार उर्वरक की उपलब्धता, भंडारण एवं वितरण की समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर ने कहा कि किसानों को रबी सीजन के पूर्व पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके, इसके लिए समय पर वितरण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में वनाधिकार पट्टा वितरण, पेंशन प्रकरणों के निराकरण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) सहित अन्य विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
बैठक में शहपुरा एसडीएम श्री ऐश्वर्य वर्मा, डिंडोरी एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, बजाग एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।