डिंडौरी जिला पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ रहे 2020 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार राठौर का देर रात सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर की नई पदस्थापना कार्यकारी संचालक , मध्यप्रदेश आद्योगिक विकास निगम , क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर किया गया है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जिला पंचायत सीईओ की अहम जिम्मेदारी निभा रहे IAS अधिकारी अनिल कुमार राठौर ने अपने कार्यकाल में ग्रामीण विकास की योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया है, साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों में मनमानी करने वालों के विरुद्ध भी ताबड़तोड़ कार्रवाई से वित्तीय अनियमितताओं पर विराम लगा था। फिलहाल डिंडौरी जिले में नए मुख्यकार्यपालन अधिकारी की पदस्थापना नहीं की गई है।