डिंडौरी । जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने वरिष्ठ नागरिकों एवं समाजसेवियों की बैठक लेकर तैयारियों के संबंध चर्चा की और अभियान में शामिल हो इसे सफल बनाने की अपील की।
बैठक में उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पहुँचाना है। इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण, स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पखवाड़े के अंतर्गत युवाओं को जोड़ने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विभाग के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिताएँ, योग एवं फिटनेस गतिविधियाँ तथा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं में जागरूकता के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित हो सके।
कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों और समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यक्रमों की अग्रिम रूप से रूपरेखा तैयार कर सुनिश्चित क्रियान्वयन करें।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, श्री पंकज तेकाम, श्री लक्ष्मण सिंह ठाकुर, श्री सुधीर दत्त तिवारी, श्री आशीष वैश्य, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडेय, सीएमओ नगर परिषद डिंडौरी श्री अमित तिवारी सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, संगठनों के प्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।








