मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 193 नव निर्मित तालाबों की गुणवत्ता और प्रगति का निरीक्षण करने हेतु 74 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के तहत कराए गए नवीन तालाबों के निर्माण का निरीक्षण 15 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। निरीक्षण हेतु जल संसाधन, पीआईयू, शिक्षा, खाद्य , पशु चिकित्सा, कृषि, आबकारी , स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय डिंडौरी द्वारा आदेश जारी कर अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। आदेश के अनुसार, सभी जनपदों में तालाब निर्माण स्थलों का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट 26 सितम्बर तक प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निरीक्षण के दौरान तालाबों की स्थिति, फोटो प्रमाण और निर्माण गुणवत्ता का परीक्षण किया जाएगा।
यह कदम मनरेगा योजना के तहत जल संरक्षण और ग्रामीण विकास को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।