डिंडौरी। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
13 से 14 सितंबर 2025 की दरम्यानी रात कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जबलपुर-डिंडौरी मेन रोड स्थित लिप्टिस प्लांट के पास दबिश देकर चार आरोपियों को अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 561/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
– चार आरोपी गिरफ्तार, सामग्री जप्त
अवैध शराब तस्करी करने के आरोपी प्रेमसागर झारिया (24 वर्ष), निवासी बरबसपुर, थाना शाहपुर, वीरेंद्र झारिया (25 वर्ष), निवासी सूरजपुरा, थाना शाहपुर, आशीषनाथ उर्फ मोनू जोगी (39 वर्ष), निवासी गांगपुर, थाना डिंडौरी, नरेंद्र उर्फ गोलूनाथ जोगी (35 वर्ष), निवासी गांगपुर, थाना डिंडौरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से मारुति ओमनी कार (कीमत ₹3,00,000), हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (कीमत ₹60,000), 15 पेटी (128.340 लीटर) अंग्रेजी शराब (कीमत ₹1,11,650) दो मोबाइल फोन (कीमत ₹25,000)
कुल क़ीमत– ₹4,96,650/- रु जप्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी।
– अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, आबकारी उ.नि. प्रहलाद चौहान, सउनि अखिलेश श्रीवास सहित हनुमान सिंह, देवेंद्र पटले, आदित्य शुक्ला, रोहित पटेल, मुकेश प्रधान, श्याम तिवारी, सतेंद्र डहेरिया, हेमंत झारिया, नीलेश साहू, कैलाश द्विवेदी और रामसिंह अहिरवार की विशेष भूमिका रही।