डिंडौरी । मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरी, भोपाल द्वारा डिंडोरी जिले की प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आदेशानुसार कुल 6 समितियों जमगांव, सारसताल, शाहपुर, करंजिया, बजाग एवं डिंडोरी के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
निर्धारित रिटर्निंग अधिकारियों में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित जमगांव में वरिष्ट सहकारी निरीक्षक श्री रामकृष्ण उइके, सारसताल में वरिष्ट सहायक निरीक्षक श्री धनीराम सिंह परस्ते, शाहपुर में उप अंकेक्षक श्री साकेत सिंह उलाड़ी, करंजिया में उप अंकेक्षक श्री नवीन पटेल, बजाग में सहकारी निरीक्षक श्री सिधेश्वर मसकोले एवं डिंडौरी में उप अंकेक्षकश्री उमेश भार्गव का नाम शामिल हैं।
घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार
20 सितम्बर 2025 को महिला पदों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी होगी। 23 सितम्बर को महिला पदों के विनिश्चिय हेतु संचालक मण्डल की बैठक, 24 सितम्बर को आमसभा की सूचना एवं कार्यक्रम प्रकाशित किया जाएगा, 1 अक्टूबर को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, 3 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन, 4 अक्टूबर को नाम वापसी और अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन, 11 अक्टूबर को मतदान एवं मतगणना, 13 अक्टूबर को रिक्त स्थानों एवं वृत्तिका संचालकों के सहयोजन, 14 अक्टूबर को रिक्त स्थानों का नामांकन, 15 अक्टूबर को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सूचना जारी एवं 22 अक्टूबर को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन किया जाएगा।
निर्वाचन प्राधिकरी ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन की सभी कार्यवाही मोबाइल कैमरे से वीडियोग्राफी कराई जाए तथा कलेक्टर द्वारा घोषित अवकाश की स्थिति में भी निर्वाचन कार्यक्रम यथावत जारी रहेगा।