गोरखपुर /डिंडौरी । करंजिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जुगदेई में बुधवार को सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान संपन्न हुआ। हालांकि अपेक्षित कोरम पूरा नहीं होने के कारण वर्तमान सरपंच अपने पद पर यथावत बने रहेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रस्ताव के समर्थन और विरोध में केवल पांच पंचों ने मतदान किया, जिनमें से चार वोट वैध और एक वोट अवैध पाया गया। निर्धारित कोरम पूरा न होने से अविश्वास प्रस्ताव स्वतः ही निरस्त हो गया।
मतदान प्रक्रिया के दौरान पंचायत परिसर का माहौल गर्म हो गया। पक्ष और विपक्ष के बीच झूमाझटकी व धक्का-मुक्की तक की स्थिति बनी, जिसके चलते माहौल तनावपूर्ण रहा। मौके पर तैनात पुलिस बल ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन ग्रामवासी अपने-अपने पक्ष के समर्थन में लगातार नारेबाज़ी करते रहे।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव की कवायद को लेकर गांव में पिछले कई दिनों से हलचल बनी हुई थी। मतदान के बाद अब सरपंच यथावत बने रहेंगे, लेकिन पंचायत के भीतर खींचतान और गुटबाज़ी फिलहाल जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
सरपंच की कार्यप्रणाली से थे -मतदान स्थल पर मौजूद कुछ पंचों ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत में विकास कार्य ठप्प पड़े हैं तीन साल बीत गये लेकिन पंचायत में आमजनता को काम नहीं मिला लोग पलायन करने मजबूर हैं, हमने सरपंच को पहले भी काम के विषय पर कहा था लेकिन वें ध्यान नहीं दिए उनके कार्यप्रणाली से सभी नाराज चल रहे थें अंततः मजबूर होकर देते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा । हालांकि इस आरोप पर कितनी सत्यता हैं यह तो जांच पड़ताल के बाद ही सामने आएगा लेकिन वर्तमान के सरपंच को अभयदान तो मिल ही चुका हैं।
सरपंच संपत सिंह धुर्वे से जब इस विषय पर दूरभाष से जानकारी चाहा गया तो उन्होंने बताया कि 13 वार्डों का पंचायत हैं जिसमें एक पंच का निधन हो चुका 12 मौजूद हैं इनमें अविश्वास के लिए 9 पंचों की आवश्यकता थी। लेकिन विपक्ष के केवल पांच पंच ही मतदान कर पाएं इन्होंने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि काम के संबंध में ऐसी कोई बात नहीं हैं मुझे तो अविश्वास के बारे में सपने में भी नहीं पता था नोटिस मिलने पर पता चला लोगों की साजिश और षड़यंत्र नाकाम साबित हुआ और अविश्वास प्रस्ताव के लिए भरसक प्रयास करने वाले असफल रहें।
इनका कहना हैं,,
जुगदेई पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव के लिए गये थें लेकिन कोरम पूरा नहीं हुआ कुल 5 पंचों ने मतदान किया जिसमें 4 वैध और 1 अवैध पाया गय। नियम के फेर और कोरम पूरा नहीं होने से अविश्वास नहीं हो पाया वर्तमान सरपंच अपने पद पर बने रहेंगे।
शैलेष गौर, नायब तहसीलदार करंजिया