होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग की निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

akvlive.in

Published

डिंडौरी। आत्मा परियोजना अंतर्गत नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (एनएमएनएफ) की विकासखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जनपद पंचायत सभागृह डिंडौरी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रमोद कुमार ओझा ने की।

        बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पी.सी. वरकड़े, पशुपालन विभाग से सुश्री शेफाली आर्मो, एनआरएलएम से विकासखंड प्रबंधक श्री टी.के. दास, एफपीओ से श्री लोचन यादव, कृषक प्रतिनिधि श्री बिरशु सिंह तथा बीटीएम श्रीमती आरती चौरसिया सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

       बैठक में किसानों को सुझाव दिया गया कि प्राकृतिक खेती का सफल क्रियान्वयन फील्ड लेवल पर किस प्रकार किया जाए। किसानों को सलाह दी गई कि वे छोटे रकबे से प्राकृतिक खेती की शुरुआत करें तथा स्वयं के उपयोग हेतु उत्पादन लेकर धीरे-धीरे अपने रकबे का विस्तार करें।

        सीईओ श्री ओझा ने समिति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि एनएमएनएफ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय आवश्यक है। बैठक के अंत में बीटीएम श्रीमती आरती चौरसिया ने आभार व्यक्त करते हुए सभी सहायक विभागों से योजना के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें