डिंडौरी। आत्मा परियोजना अंतर्गत नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग (एनएमएनएफ) की विकासखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जनपद पंचायत सभागृह डिंडौरी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रमोद कुमार ओझा ने की।
बैठक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री पी.सी. वरकड़े, पशुपालन विभाग से सुश्री शेफाली आर्मो, एनआरएलएम से विकासखंड प्रबंधक श्री टी.के. दास, एफपीओ से श्री लोचन यादव, कृषक प्रतिनिधि श्री बिरशु सिंह तथा बीटीएम श्रीमती आरती चौरसिया सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में किसानों को सुझाव दिया गया कि प्राकृतिक खेती का सफल क्रियान्वयन फील्ड लेवल पर किस प्रकार किया जाए। किसानों को सलाह दी गई कि वे छोटे रकबे से प्राकृतिक खेती की शुरुआत करें तथा स्वयं के उपयोग हेतु उत्पादन लेकर धीरे-धीरे अपने रकबे का विस्तार करें।
सीईओ श्री ओझा ने समिति को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि एनएमएनएफ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों का आपसी समन्वय आवश्यक है। बैठक के अंत में बीटीएम श्रीमती आरती चौरसिया ने आभार व्यक्त करते हुए सभी सहायक विभागों से योजना के सफल क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।








