डिंडौरी । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल 2.0 योजना के तहत जिले के 199 हितग्राहियों को 4 करोड़ 19 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि 09 सितम्बर 2025 को सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में अंतरित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत बजाग क्षेत्र के 56 हितग्राहियों को सर्वाधिक 1 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह जनपद पंचायत करंजिया के 48 हितग्राहियों को 1 करोड़ 8 लाख रुपए तथा जनपद पंचायत अमरपुर के 12 हितग्राहियों को 26 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।
इसके अलावा नगर परिषद डिंडोरी के 6 हितग्राहियों को 12 लाख, जनपद पंचायत शहपुरा के 33 हितग्राहियों को 70 लाख, जनपद पंचायत समनापुर के 11 हितग्राहियों को 48 लाख, जनपद पंचायत मेहंदवानी के 7 हितग्राहियों को 10 लाख, गाड़ासरई के 8 हितग्राहियों को 18 लाख तथा नगर परिषद शहपुरा के 18 हितग्राहियों को 34 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इस तरह कुल 199 हितग्राहियों को शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जाएगा।